उत्तर प्रदेश को लेकर बीजेपी इतनी डरी हुई क्यों नज़र आ रही है? उसकी आक्रामकता के पीछे छुपा हुआ भय आत्म-विश्वास के मुखौटे को चीर कर बाहर क्यों झाँक रहा है? पिछले साढ़े सात साल में पहली बार लोगों को नेताओं के चेहरों पर इस तरह का डर दिखाई दे रहा है। पार्टी अपनी सत्ता को लेकर उस समय भी इतनी डरी-सहमी नहीं थी जब पश्चिम बंगाल की चुनावी मुहिम में योगी को हिंदुत्व का चेहरा बनाने के बावजूद उसे नाकामी मिली थी।