“आज की राजनीतिक उथल पुथल के बीच राहुल गाँधी जो कर रहा है वो बहुत ही ईमानदार प्रयास है। यह भी कह सकता हूँ कि कोई घपला नहीं किया है उसने। वैचारिक घपला भी नहीं किया है। आज नहीं तो कल वो हो सकता है महात्मा गाँधी, नेल्सन मंडेला की परम्परा में आए।” -काशीनाथ सिंह ( साहित्य अकादमी और भारत-भारती पुरस्कार से सम्मानित हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार, नवभारत टाइम्स में छपे हालिया साक्षात्कार में।)