बीबीसी संकट के दौर से गुज़र रहा है। यह स्वेज़, फ़ॉकलैंड और इराक़ युद्धों के दौर वाला संकट नहीं है जो राष्ट्रीय निष्ठा और निष्पक्षता के बीच टकराव से पैदा हुआ था। यह सोशल मीडिया के युग में पैदा हुआ उस निष्पक्षता का संकट है जिसे बीबीसी के पहले महानिदेशक जॉन रीथ ने बीबीसी का पहला मूलमंत्र बताया था। जो बीबीसी और पत्रकारिता की आत्मा है।