तीन साल बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 100 साल का हो जाएगा। ऐसे मौके पर संघ का सदस्य रह चुके होने का दावा करते हुए किसी व्यक्ति का हलफ़नामा दायर करना और यह आरोप लगाना कि आरएसएस से जुड़े संगठनों ने देश में विस्फोट की योजनाएँ बनायी हैं और उसको अंजाम दिया, बेहद गंभीर है। महाराष्ट्र में यशवंत शिन्दे ने खुद को संघ का पूर्व प्रचारक बताते हुए यह हलफनामा दिया है। आरएसएस की इस पर औपचारिक प्रतिक्रिया आना बाक़ी है।