राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा पर हैं। हर दिन सुर्खियां बटोर रहे हैं जो इस यात्रा की उपलब्धि है। मगर, सुलगते निक्कर दिखाते हुए आरएसएस पर हमले ने अलग किस्म की सुर्खियां बटोरी हैं। इसने संघ को बेचैन कर दिया है। जिस तरह से संघ ने जवाबी हमला बोला है उससे ऐसा लगता है कि राहुल गांधी ने संघ का मुखौटा उतार दिया है।