अगस्त क्रांति के लिए मशहूर रहा यह महीना राजनीतिक लोगों के लिए संकल्प का महीना भी होता है। आजादी के अमृत वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवड़ी कल्चर मिटाने की बात कही, तो वे इसी मुद्दे पर खुद विपक्ष के निशाने पर भी आ गये। वहीं, आम चुनाव की आहट भी इस महीने सुनाई देने लगी जब बिखरे विपक्ष ने भी मोदी सरकार को अपने-अपने तरीके से आंखें दिखलायी।