जो शख्स ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजेडी) को सत्ता में छठीं बार लाने चला था, जो अपने मुख्यमंत्री का खासमखास था, वही शख्स इम्तिहान आने पर भाग खड़ा हुआ। बात आईएएस वीके पांडियन की हो रही है जो दो दिन पहले ओडिशा की राजनीति को नमस्ते बोलकर और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक को अकेला छोड़कर चले गए। जिसने सुना दंग रह गया, क्यों कहां तो वो नवीन पटनायक को वापस सत्ता में लाने चले थे और खुद विदा हो गए।