कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
पीछे
कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
पीछे
हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट
आगे
आखिरी चरण में 1 जून को होने वाले मतदान में लोकसभा चुनाव के लिए 66 उम्मीदवार 42 विधानसभा सीटों के लिए 394 उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेडी सिर्फ नवीन पटनायक के चेहरे और काम पर निर्भर है। दूसरी तरफ भाजपा और कांग्रेस के पास राष्ट्रीय नेताओं की कमी नहीं है, जिनकी रैलियां यहां हो चुकी हैं या होने वाली है। मोदी बुधवार को ओडिशा आ रहे हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीकांत जेना और प्रताप सारंगी, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा और बीजू जनता दल (बीजेडी) के वरिष्ठ नेता राजश्री मल्लिक ने अपनी-अपनी सीटों पर जबरदस्त प्रचार अभियान चलाया। लेकिन भाजपा का प्रचार काफी प्रभावशाली दिख रहा है। इन सभी लोगों पर अपनी सीटें बचाने का दबाव है। इसी तरह विधानसभा चुनाव में, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल, पूर्व ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक, राज्य के मंत्री अतनु सब्यसाची नायक, प्रताप देब और प्रीतिरंजन घदाई और ओडिशा विधानसभा की अध्यक्ष प्रमिला मलिक भी जोर लगा रही हैं। लोकसभा के मुकाबले चंद विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की स्थिति बेहतर लग रही है।
2019 में राज्य में भाजपा का प्रदर्शन निराशाजनक था। यह चरण नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी के लिए महत्वपूर्ण है। बीजेडी को 2019 के चुनावों में बड़ी जीत हासिल की थी और राज्य विधानसभा में पूर्ण बहुमत भी मिला था। 25 वर्षों से सत्ता में रहने के बाद नवीन पटनायक इस बार सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रहे हैं। अपने सहयोगी वी.के. पांडियन के साथ कोई चुनाव क्षेत्रों में दौरा करके अभियान को गति देने की कोशिश की है।
बीजू जनता दल केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट को भाजपा के हाथों खोने के मूड में नहीं है। क्योंकि बीजेडी को विरासत में मिली हुई यह सीट है। केंद्रपाड़ा ने पूर्व सीएम बीजू पटनायक, रबी रे और श्रीकांत कुमार जेना जैसे लोगों को चुना है, जो इस यहां से चुनाव जीतने के बाद या तो केंद्रीय मंत्री या लोकसभा अध्यक्ष बन गए हैं। यहां बीजेडी की हार नवीन पटनायक के रुतबे के लिहाज से एक बड़ा नुकसान होगा।
केंद्रपाड़ा में उम्मीदवार आमतौर पर मायने नहीं रखते। मतदाता कौन सी पार्टी अधिक पसंद है, इस आधार पर वोट करते हैं। अब तक वो पार्टी बीजेडी को चुनते रहे हैं। हालाँकि बीजेडी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर बहुत साफ दिखाई दे रही है। खासतौर पर केंद्रपाड़ा के ग्रामीण इलाकों में विकास की कमी, पानी की कमी और लंबे समय से चली आ रही मांगों की पूर्ति न होना बीजेडी की संभावनाओं को नुकसान पहुंचा रहा है। लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि वे भाजपा को वोट दे देंगे। उनके पास कांग्रेस का भी विकल्प है।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें