अगले महीने 23 जून को पुरी में होने वाली विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के आयोजन पर छाये संशय के बादल अब कुछ छँटते नज़र आने लगे हैं। केंद्र सरकार द्वारा रथ निर्माण के लिये सशर्त हरी झंडी मिल गयी। शुक्रवार से रथ निर्माण के लिये लाये गये काठ का रीति-रिवाज़ के अनुसार पवित्रीकरण किये जाने के बाद आख़िरकार 12 दिनों की देरी से निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
जगन्नाथ: रथ निर्माण को केंद्र की सशर्त हरी झंडी, रथयात्रा पर संशय बरक़रार
- ओडिशा
- |
- |
- 9 May, 2020

अगले महीने 23 जून को पुरी में होने वाली विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के आयोजन पर छाये संशय के बादल अब कुछ छँटते नज़र आने लगे हैं। केंद्र सरकार द्वारा रथ निर्माण के लिये सशर्त हरी झंडी मिल गयी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी आशीष कुमार सिंह ने 7 मई को राज्य के मुख्य शासन सचिव असित कुमार त्रिपाठी को पत्र लिखकर रथ निर्माण के लिए सशर्त मंजूरी दे दी। केंद्र सरकार ने अपने सशर्त अनुमति पत्र में कहा है कि रथ निर्माण स्थल पर किसी भी प्रकार के धार्मिक जमावड़े, कार्यकलाप की अनुमति नहीं होगी। निर्माण स्थल पर कोरोना महामारी से जुड़े सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन करना अनिवार्य होगा।