भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में ओड़िशा की ख्याति अगर किसी एक वजह से है तो वह है पुरी का जगन्नाथधाम मंदिर और यहां हर साल आयोजित होने वाली रथयात्रा। ओड़िशा के लोगों के आराध्य और गहरी आस्था के प्रतीक प्रभु जगन्नाथ के बिना ओड़िशा की कल्पना ही नहीं की जा सकती।