हंसमुख और जिंदादिल स्वभाव वाले तेज़तर्रार पत्रकार विनोद दुआ देश के टेलीविजन पत्रकारों की पहली पीढ़ी का बड़ा नाम रहे। उन्होंने दूरदर्शन, एनडीटीवी, सहारा चैनल के लिए काम किया। साल 1996 में रामनाथ गोयनका पत्रकारिता सम्मान पाने वाले पहले टीवी पत्रकार थे। केन्द्र में मनमोहन सिंह सरकार के वक़्त 2008 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया। पत्रकारिता में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए मुंबई प्रेस क्लब ने जून 2017 में उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट रेड लिंक अवार्ड दिया था।
रामनाथ गोयनका पत्रकारिता सम्मान पाने वाले पहले टीवी पत्रकार थे दुआ
- श्रद्धांजलि
- |
- 4 Dec, 2021
टीवी पत्रकारिता के दिग्गजों में से एक विनोद दुआ का आज निधन हो गया। जानिए उनकी कैसी थी शख्सियत और उन्होंने क्या-क्या काम किए।

सैटेलाइट इंस्ट्रक्शनल टेलिविजन एक्सपेरिमेंट पर 1975 में रायपुर, मुजफ्फरपुर और जयपुर के लिए युवाओं का एक शो 'युव जन' एंकर किया था। उसी साल अमृतसर टीवी के लिए उन्होंने 'जवान तरंग' कार्यक्रम पेश किया।