बिहार के खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड के शहरबन्नी गांव का एक टोला है, जिसका नाम मंत्री जी का टोला है। राम विलास पासवान के मंत्री बनने के बाद उस टोले का यह नाम पड़ा था। अपने बेटे को खोने पर आज यह टोला सबसे अधिक उदास होगा।