2015 में बिहार का विधानसभा चुनाव लगभग सीधे-सीधे लड़ा गया था। एक तरफ आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस का महागठबंधन था तो दूसरी तरफ बीजेपी-एलजेपी-आरएलएसपी-हम का एनडीए। इस बार महागठबंधन से जेडीयू और एनडीए से एलजेपी के बाहर होने के साथ-साथ उपेन्द्र कुशवाहा और असदउद्दीन ओवैसी का एक गठबंधन- ग्रेंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट भी है।