कोविड-19 के दौर में पहली चुनावी सभा रविवार को बिहार के गया के गांधी मैदान में हुई। बीजेपी द्वारा आयोजित इस सभा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मंच पर पहुंचे तो वहां मौजूद करीब पांच-छह हजार लोगों की भीड़ एक-दूसरे से चिपकी हुई नजर आयी।
बिहार: बीजेपी की रैली में सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ा मखौल, संक्रमण फैलने का डर
- बिहार
- |
- |
- 13 Oct, 2020

गया के गांधी मैदान की सभा के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जो लोग सभास्थल जाना चाह रहे थे और बिना मास्क के थे, उन्हें प्रवेश द्वार पर मास्क दिये जा रहे थे। सैनिटाइजर भी लगाया जा रहा था। लेकिन यह सब बहुत देर तक जारी नहीं रह सका। जब लोग झुंड दर झुंड आने लगे तो कोविड से बचने के लिए बतायी गयी सावधानियों की हवा निकल गयी। बहुत से लोग बिना मास्क के भी सभास्थल में प्रवेश कर गये।
सोशल डिस्टेंसिंग की आम ज़रूरत और चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन सभी नेताओं और अफसरों के सामने होता रहा। वे माइक से दूरी बनाए रखने की अपील करते रहे लेकिन किसी पर कोई असर नहीं हुआ। अलबत्ता, भीड़ में शामिल कुछ लोग यह कहते हुए बाहर हो गये कि ऐसे तो बीमारी बुरी तरह फैल जाएगी।
फिलहाल राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की ख़बरें हर रोज मिल रही हैं। यह और बात है कि अख़बार इसे अब अंदर के पन्नों पर बिना प्रमुखता दिये छाप रहे हैं।