बिहार के बक्सर जिले के चैगाईं प्रखंड के ओझा गांव, थाना मुरार में बीते रविवार को एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ और उसके बच्चे की हत्या कर दी गई। उम्मीद थी कि राजधानी पटना के अख़बार इतनी बड़ी घटना को खुलकर छापेंगे और सरकार की लानत-मलानत करेंगे। लेकिन हुआ इसके ठीक उलट।