तेईस साल की नेहा सिंह राठौर ने “बिहार में का बा...” गाना क्या गाया बीजेपी की आईटी सेल को हरकत में आना पड़ा और जवाब में उसने एक वीडियो इस शीर्षक के साथ जारी कर दिया…“बिहार में इ बा।”

कोरोना के कारण बिहार में इस बार पहले की तरह चुनावी जनसभाएं नहीं हो सकतीं, इसलिए जोर वर्चुअल प्रचार पर है। नेहा सिंह राठौर ने “बिहार में का बा...” गाना क्या गाया बीजेपी की आईटी सेल ने “बिहार में इ बा।” गाना जारी किया और कांग्रेस ठेठ बिहारी अंदाज में “का किये हो” के साथ सवाल पूछ रही है।
दिलचस्प बात यह है कि इस जवाबी गाने में नेहा के किसी सवाल का जवाब शायद ही हो। इस गाने में एनडीए सरकार की बात की गयी है जिसमें प्रधानमंत्री तो दिखते हैं लेकिन नीतीश कुमार नजर नहीं आते। शायद इसकी वजह यह हो कि यह बीजेपी की आईटी सेल ने बनाया है।
इस गीत और जवाबी गीत की लड़ाई में अब कांग्रेस भी कूद पड़ी है। हालांकि उसके पास कोई गीत नहीं है लेकिन ट्विटर पर उसने ठेठ बिहारी अंदाज में कई सवाल पूछे हैं। शीर्षक है- “का किये हो।”
बहरहाल, बिहार के कैमूर जिले के जन्दाहा की मूल निवासी नेहा का यह भोजपुरी गीत शुरू कुछ यूं शुरू होता है-
“कोरोना से बेमार बा
बाढ़ से बदहाल बा
भरी जवानी मंगरुआ चलत ढेंगुरिया चाल बा,
अरे का बा
बिहार में का बा।”