नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव। घर यूपी के कानपुर में। कानपुर से मुंबई पहुँचे और वही राजू श्रीवास्तव के नाम से मशहूर हो गए। पहले सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ही पहचान थी राजू श्रीवास्ताव की। ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से पहले शायद ही उनको ज़्यादा लोग जानते थे। हालाँकि, तब वह फ़िल्मों में काम भी कर चुके थे, लेकिन उनको छोटा-छोटा अभिनय ही मिलता था जिनपर शायद ही दर्शकों की नज़र पड़ती हो। लेकिन साल 2010 आते-आते उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में वह मुकाम पा लिया कि उनकी मिसालें दी जाने लगीं। कहा जाता है कि उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडी को पुनर्परिभाषित किया और उसको एक नयी पहचान दी।
कानपुर की गलियों से निकलकर राजू कैसे बने कॉमेडी के 'बादशाह'
- श्रद्धांजलि
- |
- |
- 21 Sep, 2022
स्टैंड-अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आज इस दुनिया को अलविदा कह गए। कुछ समय पहले जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक बेहोश हो गए थे। जानिए राजू श्रीवास्तव की जीवन यात्रा को।

राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को हुआ था। बचपन में उनका नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव दिया गया था। कहा जाता है कि उनको बचपन से ही मिमिक्री और कॉमेडी करने का बहुत शौक था। वह घर आए मेहमानों के सामने मिमिक्री करते और स्कूल में टीचर की भी नकल उतारा करते थे।