जनाब राहत इंदौरी का जाना ग़ज़ल के एक युग का जाना है। 1 जनवरी, 1950 को इंदौर में उनका जन्म हुआ था। इसलामिक कैलेंडर के मुताबिक़, 1369 हिजरी थी और तारीख 12 रबी उल अव्वल थी। उन्होंने 1969-70 के दौरान शायरी शुरू की थी। वह जोश मलीहाबादी, साहिर लुधियानवी, फ़ैज़ अहमद फ़ैज़, अहमद फ़राज़ और हबीब जालिब की परंपरा के शायर थे। सचबयानी के उतने ही कायल। हुकूमत किसी भी रहनुमा की हो, राहत इंदौरी की ग़ज़ल ने किसी को नहीं बख्शा।