बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया। वह 98 साल के थे। उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित सिनेमा जगत के कलाकारों और उनके प्रशंसकों ने श्रद्धांजलि दी। शाम को 5 बजे उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार नहीं रहे
- श्रद्धांजलि
- |
- 7 Jul, 2021
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया। वह 98 साल के थे। मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में अभिनेता का इलाज करने वाले पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. जलील पारकर ने उनके निधन की जानकारी दी।

मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में अभिनेता का इलाज करने वाले पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. जलील पारकर ने दिलीप कुमार के निधन की जानकारी दी। वह पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। बीते दिनों उम्र संबंधी परेशानियाँ हुई थीं। उन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया था। लेकिन इस बीच तबीयत सुधरने पर अभिनेता को सोमवार को आईसीयू वार्ड से निकाल देने की बात कही गई थी। हालाँकि, बाद में उनकी तबीयत बिगड़ती गई। दिलीप कुमार पिछले कुछ वर्षों से किडनी की बीमारी से लेकर निमोनिया तक की बीमारियों से जूझ रहे थे। दिलीप कुमार के परिवार में उनकी पत्नी सायरा बानो हैं।