राज कपूर-नरगिस की फ़िल्म ‘श्री 420’ का बेहद लोकप्रिय रोमांटिक गाना ‘प्यार हुआ इक़रार हुआ’ याद करिये। गाने की आख़िरी कड़ी में इधर नरगिस के होंठों से लता की आवाज़ में बोल उभरते हैं - मैं न रहूँगी, तुम न रहोगे, फिर भी रहेंगी निशानियाँ, उधर, कैमरा नरगिस की आँख और उंगली के इशारे के साथ-साथ ही घूमता है और परदे पर फुटपाथ से गुज़र रहे तीन बच्चे नज़र आते हैं।