कांग्रेस और टीएमसी में दरार पड़ने की अटकलों के बीच अब लगता है कि कांग्रेस भी लड़ाई के मूड में आ गई है। मेघालय में ममता बनर्जी की पार्टी ने कांग्रेस के जिन 12 विधायकों को तोड़कर तृणमूल में शामिल किया उनको अयोग्य घोषित करने के प्रयास में कांग्रेस जुट गई है।
टीएमसी ने जिन 12 विधायक तोड़े उनको अयोग्य कराने के प्रयास में जुटी कांग्रेस
- मेघालय
- |
- 30 Nov, 2021
टीएमसी के लगातार प्रहार के बाद अब क्या कांग्रेस भी उसी अंदाज़ में उससे निपटेगी? जानिए, टीएमसी में शामिल हुए 12 विधायकों को अयोग्य क़रार क्यों करवाना चाहती है कांग्रेस?

कांग्रेस के नेताओं को तोड़ने के बाद से माना जा रहा है कि तृणमूल के साथ उसके रिश्तों में खटास आई है। पिछले हफ़्ते ही ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी को लेकर तीखी टिप्पणी की थी। दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने वाली ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी से मुलाक़ात को लेकर एक सवाल के जवाब में पहले तो कहा था कि 'वे पंजाब चुनाव में व्यस्त हैं', लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि 'हमें हर बार सोनिया से क्यों मिलना चाहिए? क्या यह संवैधानिक बाध्यता है?' ममता बनर्जी के इस बयान में साफ़ तौर पर तल्खी दिखी।