स्वतंत्रता दिवस वाले दिन पूर्वोत्तर में हिंसा हुई है। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनार्ड सगंमा के आवास पर पेट्रोल बम फेंके गए। हालांकि उस दौरान मुख्यमंत्री के आवास पर कोई नहीं था, इसलिए कोई बड़ा नुक़सान नहीं हुआ। हालात ख़राब होने के बाद राज्य में दो दिन का कर्फ्यू लगा दिया गया है।
स्वतंत्रता दिवस वाले दिन पूर्वोत्तर में हिंसा, शिलांग में दो दिन का कर्फ्यू
- मेघालय
- |
- 16 Aug, 2021
राज्य के कई इलाकों से हिंसा और आगजनी की ख़बरों के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।

राज्य के कई इलाकों से हिंसा और आगजनी की ख़बरों के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। जिन इलाक़ों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है, उनमें ईस्ट खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स, साउथ वेस्ट खासी हिल्स और री-भोई जिले शामिल हैं।
शिलांग के जाआव इलाके में रविवार दोपहर को अज्ञात लोगों ने माकिनरोह पुलिस चौकी के एक पुलिस वाहन को भी आग के हवाले कर दिया।