तालिबान के आतंकवादियों के द्वारा अफ़ग़ानिस्तान पर कब्जा कर लिए जाने के बाद इस मुल्क के लोग तेज़ी से देश छोड़कर जा रहे हैं। काबुल के हामिद करज़ई एयरपोर्ट पर जबरदस्त अफ़रा-तफरी का माहौल है। काबुल एयरपोर्ट पर फ़ायरिंग भी हुई है और इसके बाद एयरपोर्ट पर कॉमर्शियल फ्लाइट्स को सस्पेंड कर दिया गया है। एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में अमेरिकी सैनिकों को तैनात किया गया है।
काबुल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी, देश छोड़कर जा रहे अफ़ग़ान
- दुनिया
- |
- 17 Aug, 2021
काबुल के हामिद करज़ई एयरपोर्ट पर जबरदस्त अफ़रा-तफरी का माहौल है। काबुल एयरपोर्ट पर फ़ायरिंग भी हुई है और इसके बाद एयरपोर्ट पर कॉमर्शियल फ्लाइट्स को सस्पेंड कर दिया गया है।

भारत की ओर से सोमवार को एयर इंडिया को दो फ्लाइट काबुल भेजी जानी थीं। इसके लिए दो विमानों को स्टैंड बाइ मोड में रखा गया था। इनके जरिये वहां फंसे भारतीयों को निकाले जाने की योजना थी। लेकिन बाद में इन्हें रद्द करना पड़ा।