क्या चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर शिवसेना को बिहार का फ़ॉर्मूला पढ़ा गए हैं? ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि शिवसेना के रुख को देखकर तो यही लग रहा है। गुरुवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी को गठबंधन पर निर्णय लेने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। उसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मातोश्री भी गए थे, लेकिन जैसा अनुमान लगाया जा रहा था कि उसी दिन दोनों दलों में गठबंधन को लेकर फ़ैसला हो जाएगा, वैसा नहीं हुआ।
महाराष्ट्र में शिवसेना का बिहार फ़ॉर्मूला और पवार की करतबबाज़ी?
- चुनाव 2019
- |
- |
- 16 Feb, 2019
शिवसेना को यह भरोसा है कि लोकसभा में अपनी सीटें बढ़ाने के लिए बीजेपी महाराष्ट्र में उसके सामने झुक सकती है जैसे वह बिहार में नीतीश कुमार के आगे झुकी है।
