महाराष्ट्र में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बीच सीट बँटवारे को लेकर 45 सीटों पर सहमति बन गई है। इसके अलावा एनसीपी अपने कोटे में से एक सीट राजू शेट्टी की स्वाभिमानी शेतकारी संगठन को देगी जबकि कांग्रेस अपने हिस्से में से वामदलों को कुछ सीट देगी। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की लोकसभा चुनाव में सीट बँटवारे के मुद्दे पर हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के साथ बंद कमरे में बातचीत हुई थी। महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं।
कांग्रेस के साथ 45 सीटों पर बात फ़ाइनल : शरद पवार
- चुनाव 2019
- |
- |
- 14 Jan, 2019
लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के बीच सीट बँटवारे को लेकर 45 सीटों पर सहमति बन गई है। हाल ही में राहुल गाँधी और शरद पवार की इसे लेकर बातचीत हुई थी।

न्यूज़ 18 को दिए गए इंटरव्यू में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा, ‘कांग्रेस के साथ सीटों का बँटवारा लगभग पूरा हो चुका है, बस 2-3 सीटों को लेकर बातचीत चल रही है। हमारी कोशिश है कि इसमें से जिस पार्टी की 1 या 2 सीटें जीतने की बेहतर संभावनाएँ हैं, उसे इन सीटों से चुनाव लड़ना चाहिए।’ एनसीपी अध्यक्ष ने कहा, ‘दोनों दल इस बारे में बातचीत कर रहे हैं, वरना अब तक हम सीट बँटवारे को लेकर घोषणा कर चुके होते।’ पवार ने आगे कहा, ‘हम राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ किसी भी तरह का चुनावी गठबंधन नहीं कर रहे हैं।’