महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद माहौल बदला सा नज़र आ रहा है। अजित पवार गुट की स्थिति बेहद ख़राब है तो एकनाथ शिंदे की शिवसेना भी बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है। दोनों शिवसेना में अंतर दो सीटों का ही है, लेकिन शिवसेना बनाम शिवसेना की लड़ाई में फ़ैसला उद्धव ठाकरे के पक्ष में जाता दिख रहा है।
महाराष्ट्र में एनसीपी के असली बॉस शरद पवार और शिवसेना के उद्धव?
- महाराष्ट्र
- |
- 6 Jun, 2024
लोकसभा चुनाव नतीजों ने महाराष्ट्र में राजनीतिक समीकरण ही बदल डाला है। जानिए, शिवसेना और एनसीपी के दोनों धड़ों में से कौन किसपर भारी पड़ा।

उद्धव की पार्टी ने 21 सीटों पर चुनाव लड़ा और 9 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ा और 47% की स्ट्राइक रेट के साथ 7 सीटें जीतीं। इस तरह उद्धव खेमे ने दो सीटें ज़्यादा जीतकर एक तरह से शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की विरासत पर दावेदारी पेश कर दी है।