loader

बीजेपी शासित राज्यों में एक जैसी शराब नीति क्यों नहीं, नड्डा से पूछा उमा ने

मध्य प्रदेश की शराब नीति एवं नशा मुक्ति पर सवाल उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ‘नया कार्ड’ खेला है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा को खत लिखकर बीजेपी शासित राज्यों में एक जैसी आबकारी नीति लागू करने की मांग की है। उन्होंने संकेतों में बीजेपी की सरकारों वाले सूबों को ‘उड़ता पंजाब’ न बनने देने की गुहार लगाई है।
उमा भारती लंबे समय से मध्य प्रदेश में नशामुक्ति से जुड़ी आवाज को बुलंद किये हुए हैं। अपने ‘अभियान’ के दौरान भोपाल में शराब की दुकान में पत्थर मारकर बोतलें फोड़कर वह सुर्खियों में रहीं। ओरछा में शराब की दुकान में गोबर फेंका। मध्य प्रदेश की आबकारी नीति की खुली आलोचना वह करती रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपनी मांग को लेकर कई बार वो मिलीं भी हैं।
ताजा ख़बरें
उमा भारती ने पार्टी अध्यक्ष नड्डा को 9 जुलाई को भेजे गये पत्र में कहा है, ‘पंजाब की प्रगति एवं उसके बाद नशे में उड़ते पंजाब की कहानी सर्वविदित है। मध्य प्रदेश भी तेजी से प्रगति की ओर बढ़ता राज्य है, किंतु वर्तमान में मध्य प्रदेश की नई शराब नीति प्रदेश को हर तरह से विनाश की दिशा में ले जा सकती है।’
उमा भारती ने पत्र में कहा है, ‘शराबबंदी मेरे निजी अहंकार का विषय नहीं है, बल्कि मध्य प्रदेश की महिलाओं के सम्मान एवं उनके परिवार की सुरक्षा, युवाओं की रोजी-रोटी एवं भविष्य से जुड़ा हुआ एक सामाजिक विषय है।’

पार्टी फोरम पर कई बार इस विषय को उठाया है। पार्टी की रीति-नीति का पालन करते हुए बात की। सभी बड़े नेताओं से इस विषय को लेकर मेल-मुलाकातों एवं बातचीत को सार्वजनिक नहीं किया। मुझे भरोसा हो जाता था कि कोई सकारात्मक परिणाम आयेगा। इस कारण कई बार मेरे मौन से मैं निंदा, उपहास और आलोचना की पात्र बनी।


-उमा भारती, शनिवार को नड्डा को लिखे पत्र में

उन्होंने इस पत्र में लिखा है, ‘पार्टी के मुखिया होने के नाते मैं आपसे सार्वजनिक अपील करती हूं कि शराब एवं नशे पर पार्टी के वरिष्ठजनों से आप परामर्श करें। एक जैसी शराब नीति सभी बीजेपी शासित राज्यों में लागू करने के निर्देश दें।‘ इसे लेकर उन्होंने नड्डा को कुछ सुझाव भी दिए हैं। 
महत्वपूर्ण बिन्दुउमा भारती ने पत्र में कहा है, ‘हमारे देश में शराब पीकर वाहन चलाना अपराध है तो फिर हमारी मध्य प्रदेश की सरकार ने खुले अहातों में झुंड के झुंड में लोगों को शराब पिलाने का लाइसेंस देकर क्या गैरकानूनी काम नहीं किया है?’ खुद ही इस सवाल का जवाब देते हुए उमा ने कहा है, ‘क्योंकि अहाते में बैठकर शराब पीने वाले शराब के नशे में अपने घर तक वाहन से ही तो जाते हैं।’ 
मध्य प्रदेश से और खबरें

महिलाओं के साथ मार्च की घोषणा

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मध्य प्रदेश में नशामुक्ति के विरोध प्रदर्शन को फिलहाल अकेले ही जारी रखने की घोषणा की है। इस बारे में उन्होंने शनिवार शाम को एक ट्वीट किया है। ट्वीट में बताया है अभी से लेकर अक्टूबर तक शराब दुकानों एवं अहातों के सामने अकेली खड़ी होऊँगी, फिर अक्टूबर में गांधी जयंती पर भोपाल की सड़कों पर महिलाओं के साथ मार्च करूंगी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें