मध्य प्रदेश की शराब नीति एवं नशा मुक्ति पर सवाल उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ‘नया कार्ड’ खेला है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा को खत लिखकर बीजेपी शासित राज्यों में एक जैसी आबकारी नीति लागू करने की मांग की है। उन्होंने संकेतों में बीजेपी की सरकारों वाले सूबों को ‘उड़ता पंजाब’ न बनने देने की गुहार लगाई है।



उमा भारती लंबे समय से मध्य प्रदेश में नशामुक्ति से जुड़ी आवाज को बुलंद किये हुए हैं। अपने ‘अभियान’ के दौरान भोपाल में शराब की दुकान में पत्थर मारकर बोतलें फोड़कर वह सुर्खियों में रहीं। ओरछा में शराब की दुकान में गोबर फेंका। मध्य प्रदेश की आबकारी नीति की खुली आलोचना वह करती रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपनी मांग को लेकर कई बार वो मिलीं भी हैं।