उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे का मध्य प्रदेश में ‘बड़ा मददगार’ कौन है? इस सवाल की ‘पड़ताल’ शुरू हो गई है। तमाम ख़बरों के बीच नाटकीय घटनाक्रम में विकास के ‘पकड़े जाने’ में सबसे ज्यादा खोजबीन इसी ‘बड़े मददगार’ की हो रही है। इसके अलावा फरीदाबाद से उज्जैन आने वाले दुबे के तार किसी तिवारी से भी जुड़े हुए हैं। तिवारी और एक अन्य शख्स की उज्जैन पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की सूचनाएं भी आ रही हैं।