बीजेपी शासित राज्य मध्य प्रदेश इन दिनों सुर्खियों में है। इसका कारण विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की वे रैलियां हैं, जो अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए धन इकट्ठा करने के नाम पर निकाली जा रही हैं। इन रैलियों के कारण कई जगहों पर सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं हो रही हैं।
एमपी: वीएचपी की रैलियों के बाद ख़राब हो रहा माहौल
- मध्य प्रदेश
- |
- 2 Jan, 2021
बीजेपी शासित राज्य मध्य प्रदेश इन दिनों सुर्खियों में है। इसका कारण विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की वे रैलियां हैं, जो अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए धन इकट्ठा करने के नाम पर निकाली जा रही हैं।

इन रैलियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मुसलिम इलाक़ों से होकर भड़काऊ नारे लगाते हुए गुजर रहे हैं और मसजिदों के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। ऐसे वक़्त में अमन के दुश्मन कुछ असामाजिक तत्व माहौल को बिगाड़ने में जुटे हैं।
शिवराज सरकार पर आरोप लग रहा है कि वह इसमें एक समुदाय विशेष के लोगों को निशाना बना रही है और उन लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है जो मुसलिम इलाक़ों में हो-होल्ला करते हुए रैलियां निकाल रहे हैं और भड़काऊ नारे भी लगा रहे हैं।