मध्य प्रदेश पुलिस ने गुजरात के एक स्टैंडअप कॉमेडियन और चार अन्य लोगों को शनिवार को गिरफ़्तार कर लिया। आरोप है कि इंदौर में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान कॉमेडियन ने हिन्दू देवी-देवताओं और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणियाँ कीं। गिरफ़्तार किये गये कॉमेडियन पहले भी देवी-देवताओं पर फूहड़, अभद्र और द्विअर्थी टिप्पणियों को लेकर विवाद में रह चुके हैं।
धर्म व शाह पर टिप्पणी की, कॉमेडियन गिरफ़्तार
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 3 Jan, 2021

मध्य प्रदेश पुलिस ने गुजरात के एक स्टैंडअप कॉमेडियन और चार अन्य लोगों को शनिवार को गिरफ़्तार कर लिया। आरोप है कि इंदौर में शुक्रवार को कॉमेडियन ने हिन्दू देवी-देवताओं और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणियाँ कीं।
मुनव्वर फ़ारूक़ी पर आरोप
गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले हास्य कलाकार मुनव्वर फ़ारूक़ी अपनी टीम के साथ इंदौर में एक कार्यक्रम पेश करने आये हुए थे। इंदौर के एक कैफ़े में मुनव्वर का शो था। शो में एंट्री के लिए टिकट रखा गया था।
इंदौर की महापौर और बीजेपी विधायक मालिनी लक्ष्मण गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ भी अपने साथियों के साथ यह शो देखने के लिए गए थे। शो के दौरान जब मुनव्वर फ़ारूक़ी ने देवी-देवताओं और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कथित रूप से अभद्र टिप्पणियाँ की तो एकलव्य और उनके साथियों ने तीखा ऐतराज जताया।