हिन्दू देवी-देवताओं और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कथित अभद्र टिप्पणियों के आरोप में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद 13 जनवरी तक के लिए जेल भेजे गये गुजरात के स्टैंड-अप कॉमेडियन के मामले ने तूल पकड़ लिया है। देवी-देवताओं पर टिप्पणियों को लेकर पुलिस को कोई सबूत नहीं मिल पाया है। उधर कॉमेडियन के वकील ने पुलिस की एफ़आईआर को चुनौती देते हुए सेशन कोर्ट में अर्जी लगाई है। अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई की संभावना है।
कॉमेडियन मुनव्वर फारुक़ी के ख़िलाफ़ सबूत नहीं
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 5 Jan, 2021

हिन्दू देवी-देवताओं और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कथित अभद्र टिप्पणियों के मामले में स्टैंड-अप कॉमेडियन के ख़िलाफ़ मध्य प्रदेश पुलिस को कोई सबूत नहीं मिल पाया है।
गुजरात के स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुक़ी को दो जनवरी को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोप है कि शुक्रवार एक जनवरी की रात इंदौर में आयोजित लॉफ़्टर शो में उन्होंने हिन्दू देवी-देवताओं और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणियाँ कीं।