मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले में बिजली का बकाया बिल नहीं चुकाये जाने पर कुर्की की कार्रवाई से आहत एक युवा किसान ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है, ‘मरने के बाद उसका शव सरकार को सौंप दिया जाये ताकि वह (सरकार) उसके शरीर के अंग बेचकर बिजली बिल के बकाया 88 हज़ार रुपये चुका सके।’ शिवराज सरकार ने मामले की जाँच के आदेश दिये हैं।
किसान का सुसाइड नोट- सरकार मेरे शव के अंग बेच बकाया चुका ले
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 1 Jan, 2021

मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले में बिजली का बकाया बिल नहीं चुकाये जाने पर कुर्की की कार्रवाई से आहत एक युवा किसान ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना छतरपुर ज़िले के मातगुवाँ कस्बे की है। मुनेंद्र राजपूत (35 वर्ष) नामक युवक का शव गुरुवार को खेत में आम के पेड़ से लटका मिला था। मुनेंद्र चक्की भी चलाता था। मृतक के पास से तीन पेजों का सुसाइड नोट भी मिला।