1992 में बाबरी विध्वंस के बाद मध्य प्रदेश में भारी सांप्रदायिक हिंसा का सामना करने वाले उज्जैन शहर के बाद अब इंदौर में भी राम मंदिर के लिए धन संग्रह के दौरान पथराव की घटना हुई है।पथराव में दो दर्जन के लगभग लोग घायल हो गये हैं। घटनास्थल और इससे लगे क्षेत्रों में तनाव व्याप्त है। घटनाक्रम वाले क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।