बीजेपी के नेताओं ने एक बार फिर मदरसों, लव जिहाद, आतंकवाद, जिन्ना, कश्मीर के मसलों पर बयान देने शुरू कर दिए हैं। ऐसे बयान उन राज्यों में दिए जा रहे हैं, जहां या तो चुनाव या उपचुनाव चल रहे हैं या कुछ महीने बाद होने वाले हैं। मिसाल के लिए कुछ दिन पहले असम सरकार के मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि उनकी सरकार सरकारी सहायता से चलने वाले 614 मदरसों को बंद करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ‘लव जिहाद’ के मामलों के ख़िलाफ़ एक अभियान शुरू करेगी। असम में विधानसभा चुनाव में 6-7 महीने का वक्त बचा है।