बीजेपी के नेताओं ने एक बार फिर मदरसों, लव जिहाद, आतंकवाद, जिन्ना, कश्मीर के मसलों पर बयान देने शुरू कर दिए हैं। ऐसे बयान उन राज्यों में दिए जा रहे हैं, जहां या तो चुनाव या उपचुनाव चल रहे हैं या कुछ महीने बाद होने वाले हैं। मिसाल के लिए कुछ दिन पहले असम सरकार के मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि उनकी सरकार सरकारी सहायता से चलने वाले 614 मदरसों को बंद करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ‘लव जिहाद’ के मामलों के ख़िलाफ़ एक अभियान शुरू करेगी। असम में विधानसभा चुनाव में 6-7 महीने का वक्त बचा है।
बीजेपी की मंत्री बोलीं- मदरसों में पले-बढ़े हैं आतंकवादी
- मध्य प्रदेश
- |
- 21 Oct, 2020
मध्य प्रदेश सरकार की संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा है कि सारे आतंकवादी मदरसों में पले और बढ़े हैं। ठाकुर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को आतंकवादियों की फैक्ट्री बनाकर रख दिया है।

अब एक ताज़ा बयान मध्य प्रदेश से आया है। मध्य प्रदेश सरकार की संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा है कि सारे आतंकवादी मदरसों में पले और बढ़े हैं। ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जम्मू-कश्मीर को आतंकवादियों की फैक्ट्री बनाकर रख दिया है। बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है।