उत्तर प्रदेश पुलिस की फ़ाइलों में फरार बने रहने वाले अपराधियों को मध्य प्रदेश पुलिस आखिर कैसे ‘बेहद आसानी’ से ‘पकड़’ लेती है, इस सवाल की गूंज तेज हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस तो उंगलियां उठाते हुए एमपी पुलिस के साथ दोनों सूबों की बीजेपी सरकारों को भी कठघरे में खड़ा कर रही है।
मध्य प्रदेश में आसानी से कैसे ‘पकड़े’ जाते हैं यूपी से फरार अपराधी?
- मध्य प्रदेश
- |
- 15 Aug, 2020
उत्तर प्रदेश पुलिस की फ़ाइलों में फरार बने रहने वाले अपराधियों को मध्य प्रदेश पुलिस आखिर कैसे ‘बेहद आसानी’ से ‘पकड़’ लेती है, इस सवाल की गूंज तेज हो गई है।

बता दें, उत्तर प्रदेश के भदोही से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा यूपी पुलिस की फ़ाइलों में फरार हैं और फरारी के बीच ही मिश्रा को शुक्रवार को मध्य प्रदेश की पुलिस ने पकड़ लिया। यूपी में मिश्रा पर 73 मामले दर्ज हैं। ज्यादातर मामले संगीन अपराध वाले हैं। हाल ही में यूपी पुलिस को एक कंपनी पर कब्जा जमाने संबंधी रिपोर्ट मिली है। मिश्रा के अलावा उनकी पत्नी और बेटे पर भी इस वारदात में लिप्त होने के आरोप हैं।