ग्वालियर ज़िले के भितरवार कस्बे में सोमवार को लाॅकडाउन तोड़ने वाले एक रेहड़ी वाले के पीट-पीटकर दोनों हाथ तोड़ देने के दो आरोपी पुलिस वालों के ख़िलाफ़ मध्य प्रदेश पुलिस ने आपराधिक मुक़दमा दर्ज किया है। मजबूर रेहड़ी वाले पर बर्बर तरीक़े से टूट पड़ने वाले दोनों ही पुलिस वालों को सस्पेंड भी किया गया है।
एमपी: लाॅकडाउन तोड़ा तो पुलिस वालों ने पीट-पीट कर रेहड़ी वाले के हाथ तोड़ दिए
- मध्य प्रदेश
- |
- संजीव श्रीवास्तव
- |
- 20 May, 2020

संजीव श्रीवास्तव
ग्वालियर ज़िले के भितरवार कस्बे में सोमवार को लाॅकडाउन तोड़ने वाले एक रेहड़ी वाले के पीट-पीटकर दोनों हाथ तोड़ देने के दो आरोपी पुलिस वालों के ख़िलाफ़ मध्य प्रदेश पुलिस ने आपराधिक मुक़दमा दर्ज किया है।
भितरवार थाना क्षेत्र में रहने वाला सूरज लोहपीटे नामक आदिवासी युवक अपनी पत्नी और तीन साल की बिटिया के साथ बाइक से पास के गाँव जा रहा था। ग्वालियर-शिवपुरी बॉर्डर पर बनियानी चौकी के पास सूरज को रोका गया। चौकी पर ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों ने लॉकडाउन में निकलने की वजह पूछी। सूरज ने बताया कि वह लोहे का समान बनाता और बेचता है और पास के गाँव में समान देने जा रहा है।