इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम को तोड़ने और पार्टी ज्वाइन कराने को लेकर बीजेपी में जबरस्त घमासान मचा हुआ है। लंबे समय के बाद इस मसले पर लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष एवं इंदौर की 9 बार की सांसद सुमित्रा महाजन ‘ताई’ और भाजपा के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय (भाई) में ‘ठन’ गई है। विजयवर्गीय ने तो बम से जुड़े बयानों को लेकर ताई की अपरोक्ष तरीके से निन्दा तक कर डाली है।