क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘गुडबुक’ से लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष और इंदौर की आठ बार की सांसद सुमित्रा महाजन ‘ताई’ पूरी तरह से बाहर हो गई हैं? यह सवाल ताई के समर्थक कर रहे हैं। हालाँकि ऑन रिकॉर्ड कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है- लेकिन ऑफ़ द रिकॉर्ड वह ‘मान’ रहे हैं कि ताई के पॉलीटिकल करियर पर पूरी तरह से ब्रेक ‘लग’ गया है। ताई के राजनीतिक करियर के ‘ख़त्म’ संबंधी खुसर-पुसर लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन के आख़िर दौर में टिकट कटने के साथ ही शुरू हो गई थी। ऐसा माना जा रहा था कि टिकट काटे जाने की ‘भरपाई’- ताई के लंबे राजनीतिक जीवन और सक्रियता के मद्देनज़र बीजेपी ज़रूर करेगी। यानी उन्हें कोई पद दिए जाने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब तक ऐसा नहीं होता दिख रहा है।
क्या वाक़ई मोदी की ‘गुडबुक’ से बाहर हो गई हैं सुमित्रा महाजन!
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 23 Jul, 2019

क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘गुडबुक’ से लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष और इंदौर की आठ बार की सांसद सुमित्रा महाजन ‘ताई’ पूरी तरह से बाहर हो गई हैं? क्या वह गवर्नर पद की हक़दार थीं?