loader
सांकेतिक तसवीर।

एमपी: दरगाह के पास मूर्ति स्थापना पर बवाल, पत्थरबाजी-आगजनी 

मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र (खरगोन) के बाद अब मालवा क्षेत्र सांप्रदायिक बवाल की चपेट में आया है। नीमच में दरगाह के पास हनुमान जी की मूर्ति स्थापना के बाद सोमवार रात हुए उपद्रव के कारण शहर में 144 लागू करनी पड़ी है। 

नीमच के पुरानी कचहरी क्षेत्र में करीब 5 हजार फीट सरकारी जमीन पर दरगाह है। सोमवार शाम दरगाह के पास हिन्दू समुदाय के लोगों ने हनुमान जी की मूर्ति स्थापना का काम शुरू किया।

शाम पांच बजे लाव-लश्कर और व्यवस्थाओं के साथ मूर्ति की स्थापना के लिए पहुंचे इन लोगों को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रोका। बहसबाजी हुई। दोनों समुदाय के लोग बढ़ते गये। 

ताज़ा ख़बरें
तनाव के हालात बनने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। काम रूकवा दिया गया। दोनों समुदाय के लोगों को समझाया गया। चर्चा के लिए पुलिस कंट्रोल रूम बुलाया गया।

इस बीच कुछ उपद्रवी तत्व उग्र हो गए। पत्थरबाजी शुरू कर दी। एक बाइक में आग लगा दी गई। बवाल बढ़ते ही दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं। पुलिस ने भी क्षेत्र और आसपास की दुकानें बंद कराईं।

उपद्रवियों को काबू में करने के लिए लाठियां भांजी। आंसू गैस के गोले छोड़े। सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हालात पर काबू पाने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करना पड़ी। नीमच सिटी के टीआई भी घटना में घायल हुए हैं। 

मध्य प्रदेश से और खबरें

बताया गया है कि दरगाह बहुत लंबे वक्त से है। सरकारी जमीन पर है। दरगाह को लेकर हिन्दू समाज के लोग आपत्तियां दर्ज कराते रहे हैं, लेकिन मूर्ति स्थापना जैसा प्रयास पहले नहीं हुआ है। उपद्रव के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उपद्रव में शामिल लोगों की धरपकड़ की जा रही है।

पुलिस बल तैनात

नीमच के एसपी सूरज वर्मा ने मीडिया से कहा एहतियात के तौर पर 5 थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। रिजर्व पुलिस फोर्स और व्रज वाहन की तैनाती भी की गई है। नीमच सिटी में 144 भी लगा दी गई है। एसपी के दावे के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजीव श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें