मध्य प्रदेश में पंचायत और स्थानीय निकायों के चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ होंगे। अगले सप्ताह भर में सरकार को इन चुनावों के लिए आरक्षण से जुड़ी तमाम औपरिकताएं पूरी करनी होंगी। प्रदेश सरकार द्वारा आरक्षण की औपचारिकताएं पूरी करते ही राज्य निर्वाचन आयोग को सप्ताह भर में चुनाव की अधिसूचना जारी करनी होगी।