मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी संकट में गुरुवार रात को बड़ा घटनाक्रम हुआ है। विधानसभा स्पीकर ने कांग्रेस से बग़ावत करने वाले 16 बाग़ी विधायकों के इस्तीफ़े देर रात को मंजूर कर लिये। इसी के साथ कमलनाथ सरकार का बचना अब बेहद मुश्किल माना जा रहा है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि शुक्रवार को शाम 5 बजे फ़्लोर टेस्ट कराया जाये। कांग्रेस के कुल 22 विधायकों ने इस्तीफ़ा दिया था, जिनमें से 6 विधायक, जो कमलनाथ सरकार में मंत्री भी थे, उनका इस्तीफ़ा पहले ही स्वीकार कर लिया गया था। ये सभी बाग़ी विधायक अभी बेंगलुरू में मौजूद हैं।