संजय गाँधी के बचपन के दोस्त और इंदिरा गाँधी के तीसरे 'पुत्र' कहलाने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के मन में आख़िर क्या चल रहा है? यह सवाल मध्य प्रदेश कांग्रेस के गलियारों में ज़बरदस्त चर्चा का विषय है। कमलनाथ के पास विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद भी है।
कमलनाथ ने ट्विटर अकाउंट से सोनिया-राहुल का फोटो क्यों हटाया?
- मध्य प्रदेश
- |
- संजीव श्रीवास्तव
- |
- 25 Oct, 2020

संजीव श्रीवास्तव
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ट्विटर अकाउंट प्रोफ़ाइल से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के चेहरे ‘नदारद’ हो गये हैं।
अब केवल कमलनाथ ही नज़र आ रहे हैं। ऐसा क्यों?
मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार चरम पर है। तीन नवंबर को वोट डाले जाने हैं। जबकि 10 नवंबर को रिजल्ट आयेंगे। तमाम राजनैतिक सरगर्मियों के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ट्विटर अकाउंट प्रोफ़ाइल से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के चेहरे ‘नदारद’ हो गये हैं।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ट्विटर अकाउंट पर अब केवल कमलनाथ ही नज़र आ रहे हैं। अकाउंट में कमलनाथ की तसवीर के साथ जुमला अंकित है, ‘जनता खड़ी है साथ, लौट रहे हैं कमलनाथ।’ यहाँ बता दें, पूर्व में अकाउंट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के चित्र भी होते थे।
