थोकबंद कांग्रेस विधायकों को तोड़ते हुए कमलनाथ की सरकार गिराकर सत्ता हथियाने वाली मध्य प्रदेश बीजेपी शिवराज सरकार को बचाये रखने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। विधानसभा की 28 सीटों के लिए चल रही उपचुनाव प्रक्रिया के बीच ख़बर आयी है कि बीजेपी ने दो और निर्दलीय विधायकों को भी ‘विधिवत तोड़’ लिया है। ये विधायक 2018 के विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद से कांग्रेस और कमलनाथ सरकार के साथ रहे थे।
एमपी: दो और विधायक आए शिवराज सरकार के साथ
- मध्य प्रदेश
- |
- संजीव श्रीवास्तव
- |
- 23 Oct, 2020

संजीव श्रीवास्तव
विधानसभा की 28 सीटों के लिए चल रही उपचुनाव प्रक्रिया के बीच ख़बर आयी है कि बीजेपी ने दो और निर्दलीय विधायकों को भी तोड़ लिया है।
बीजेपी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, खरगौन जिले की भगवानपुरा सीट से निर्दलीय विधायक केदार चिड़ाभाई डावर और बुरहानपुर जिले की बुरहानपुर सीट से स्वतंत्र विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा शिवराज सरकार के समर्थन में पत्र दिये जाने की सूचना है।
- MP by election 2020
- Sanjeev Shrivastava