केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बर्थडे पर शुक्रवार को मध्य प्रदेश के सबसे बड़े कोरोना हाॅट स्पाॅट इंदौर से दिल दहला देने वाली तसवीरें सामने आयीं। पूर्व विधायक और मध्य प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता ने अपनी राजनीति को चमकाने के लिए सोशल डिस्टेसिंग का खुलकर मजाक उड़ाया। तोमर के जन्मदिन पर राशन के दो हजार पैकेट बांटने के गुप्ता के एलान पर बेलगाम भीड़ उमड़ी और लोगों ने एक-दूसरे पर चढ़कर देर तक राशन की लूटपाट की।