पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद उनकी कट्टर समर्थक और मध्य प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री इमरती देवी की कथित ऑडियो क्लिप्स वायरल हुई हैं। वायरल क्लिप्स में पूर्व मंत्री कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को आंखें फुड़वा देने की धमकी देती सुनाई दे रही हैं। ‘सत्य हिन्दी’ इन ऑडियो क्लिप्स की पुष्टि नहीं करता। इमरती देवी सिंधिया के साथ ही बीजेपी में शामिल हो गई थीं।
सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कथित ऑडियो में दी आंखें फुड़वाने की धमकी
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 13 Jun, 2020

ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक कांग्रेस कार्यकर्ता को उसकी आंखें फुड़वाने की धमकी दे रही हैं।
सोशल मीडिया पर शुक्रवार शाम को तीन अलग-अलग ऑडियो क्लिप्स वायरल हुई हैं। इन ऑडियो क्लिप्स में समुदन पठा गांव का धर्मेन्द्र बघेल कथित तौर पर पूर्व मंत्री और डबरा सीट से 2018 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीतने वालीं इमरती देवी से बात कर रहा है।