पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद उनकी कट्टर समर्थक और मध्य प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री इमरती देवी की कथित ऑडियो क्लिप्स वायरल हुई हैं। वायरल क्लिप्स में पूर्व मंत्री कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को आंखें फुड़वा देने की धमकी देती सुनाई दे रही हैं। ‘सत्य हिन्दी’ इन ऑडियो क्लिप्स की पुष्टि नहीं करता। इमरती देवी सिंधिया के साथ ही बीजेपी में शामिल हो गई थीं।