loader

एमपी के गवर्नर टंडन अस्पताल में भर्ती, राजभवन में मिल चुके हैं कोरोना के 11 रोगी

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को बुखार की शिकायत होने पर शनिवार को मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया है। टंडन के भर्ती होने से मध्य प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य महकमे के माथे पर बल बताये जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश के राजभवन में मई के आख़िर में एक बाद एक कोरोना के 11 रोगी मिले थे। राजभवन परिसर में रहने वाले एक कर्मचारी के परिजन में सबसे पहले कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था। इससे हड़कंप मचा था। स्वास्थ्य महकमा और ज़िला प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ पाता, उसके पहले ही इसी परिवार के तीन और लोग कोरोना पाॅजिटिव पाये गये थे। बाद में राजभवन में कार्य करने वाले अदने से लेकर आला अफ़सर और परिसर में रहने वाले सभी 548 लोगों के कोविड-19 के टेस्ट कराये गये थे।

ताज़ा ख़बरें

जाँच में छह और लोग कोरोना पाॅजिटिव मिले थे। कुल 10 रोगियों में कई राजभवन परिसर में रहने वाले लोग भी शामिल थे। राजभवन के सरकारी आवासों में रहने वाले उन पाँच परिवारों जिनके यहाँ कोरोना के रोगी पाये गये थे और इन पाँच क्वार्टरों से लगे पाँच अन्य परिवारों को भी राजभवन परिसर से हटा दिया गया था

राज्यपाल की सुरक्षा के मद्देनज़र 10 परिवारों को राजभवन परिसर से हटाकर क्वॉरेंटीन सेंटर भेजे जाने पर सवाल भी उठे थे। कहा गया था कि जिन परिवारों को कोरोना नहीं है, उन्हें हटाकर क्वॉरेंटीन सेंटर भेजा जाना उचित नहीं है।

बहरहाल, 10 परिवारों को राजभवन से हटाने के बाद परिसर और इससे लगे क्षेत्र को पाँच दिनों में ही कंटेनमेंट एरिया से मुक्त कर दिया गया था। कोरोना रोगी मिलने पर क्षेत्र को कुल 21 दिन कंटेनमेंट ज़ोन में रखे जाने का प्रोटोकाॅल है। इस पर ज़िला प्रशासन ने दावा किया था कि किसी भी संक्रमित क्षेत्र के रोगियों और संदिग्धों को हटाकर संक्रमित क्षेत्र को सेनेटाइज कर 24 घंटे बंद रखकर पुनः ओपन किया जा सकता है। 

अब राज्यपाल को बुखार आने की सूचना भोपाल पहुँचने के बाद से ज़िला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के हाथ-पैर फूले हुए हैं। इस बारे में कोई बात करने को तैयार नहीं है। राज्यपाल टंडन की आयु 85 वर्ष है। राजभवन में रोगी मिलने के बाद उनकी दो मर्तबा कोरोना की जाँच हुई थी। दोनों ही बार रिपोर्ट निगेटिव आयी।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्यपाल 9 जून की दोपहर को भोपाल से लखनऊ के लिए निकले। वे 19 जून तक अवकाश पर हैं। इस बीच शनिवार को सूचना आयी कि राज्यपाल को बुखार की शिकायत हुई है। 

राजभवन के अधिकारिक प्रवक्ता ने ‘सत्य हिन्दी’ से कहा, ‘गवर्नर साहब रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुँचे हैं। उनके रेग्यूलर फिजिशियन ने चेकअप का मशविरा दिया था।’ 

मध्य प्रदेश से और ख़बरें

कांग्रेस विधायक कुणाल को हुआ कोरोना

उधर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। विधायक के कोरोना संक्रमित होने के बाद राजनीतिक गलियारों में चिंता बढ़ गई है। विधायक के संपर्क में कई पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता भी आए हैं। उनकी भी डिटेल निकाली जा रही है।

विधायक कुणाल चौधरी ने दो दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ली थी। इस दौरान विधायक के बंगले पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हुई थी। बताया जा रहा है कि उस समय भी विधायक को कोरोना जैसे लक्षण से थे। मगर उन्होंने न तो खुद को आइसोलेट किया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और कई युवा नेता भी मौजूद थे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजीव श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें