मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को बुखार की शिकायत होने पर शनिवार को मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया है। टंडन के भर्ती होने से मध्य प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य महकमे के माथे पर बल बताये जा रहे हैं।
एमपी के गवर्नर टंडन अस्पताल में भर्ती, राजभवन में मिल चुके हैं कोरोना के 11 रोगी
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 14 Jun, 2020

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को बुखार की शिकायत होने पर शनिवार को मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में भर्ती कराया गया है। टंडन के भर्ती होने से मध्य प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य महकमे के माथे पर बल बताये जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश के राजभवन में मई के आख़िर में एक बाद एक कोरोना के 11 रोगी मिले थे। राजभवन परिसर में रहने वाले एक कर्मचारी के परिजन में सबसे पहले कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था। इससे हड़कंप मचा था। स्वास्थ्य महकमा और ज़िला प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ पाता, उसके पहले ही इसी परिवार के तीन और लोग कोरोना पाॅजिटिव पाये गये थे। बाद में राजभवन में कार्य करने वाले अदने से लेकर आला अफ़सर और परिसर में रहने वाले सभी 548 लोगों के कोविड-19 के टेस्ट कराये गये थे।