मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को फ़्लोर टेस्ट पास कर लिया। चौहान ने सदन में विश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस दौरान कांग्रेस का एक भी विधायक सदन में उपस्थित नहीं रहा। बीजेपी के पास बहुमत के लिये ज़रूरी विधायकों की संख्या से ज़्यादा सदस्य हैं, इसलिये उसने आसानी से फ़्लोर टेस्ट पास कर लिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही को 27 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया। चौहान ने सोमवार को चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें शपथ दिलाई गई थी।
अपनी राय बतायें