सियासत आये दिन नए रंग दिखलाती है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को राजनीति का एक ऐसा ही ‘नया रंग’ दिखाई पड़ा। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की ‘भुट्टा पार्टी’ (भोज) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजयवर्गीय के साथ मशहूर फिल्म ‘शोले’ का सदाबहार गीत ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाया तो इसकी बेहद चर्चा हुई। राजनीतिक से लेकर प्रशासनिक गलियारों और राजनीति में दिलचस्पी रखने वालों में यह सवाल ‘गूंज’ गया कि चौहान ने विजयवर्गीय के साथ यह ‘जुगलबंदी’ आखिर क्यों की?
शिवराज-कैलाश की जुगलबंदी, गाया ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गीत
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 12 Aug, 2021

कैलाश विजयवर्गीय की ‘भुट्टा पार्टी’ (भोज) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजयवर्गीय के साथ मशहूर फिल्म ‘शोले’ का सदाबहार गीत ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाया तो इसकी बेहद चर्चा हुई।
भोपाल के सियासी और प्रशासनिक हलकों के साथ राजनीति में दिलचस्पी रखने वालों के लिये बुधवार की शाम कई नए सवालों को जन्म दे गई! दोनों नेताओं ने पूरे जोश के साथ ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...’ गीत को गाया।
फिल्म ‘शोले’ की कहानी बेमिसाल दोस्ती का संदेश देती है। साल 1975 में प्रदर्शित हुई फिल्म के मशहूर गीत ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ को गहरे दोस्त आज भी सबसे पहले गाते और गुनगुनाते हैं।