केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में मध्य प्रदेश के मालवा अंचल में आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा अपने पीछे कई विवाद छोड़ गई। घोड़े पर बीजेपी के झंडे की पेंटिंग कर उसे यात्रा में शामिल किये जाने को लेकर हुए विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा कि एफआईआर दर्ज हो गई।
सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा में हुए कई विवाद, दर्ज हुई FIR
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 21 Aug, 2021

नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने मध्य प्रदेश के मालवा अंचल में जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया। सिंधिया की यात्रा 17 से 19 अगस्त तक हुई।
बीजेपी की केंद्रीय इकाई ने नए केंद्रीय मंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जनाधार बढ़ाने के लिए जन आशीर्वाद यात्राएं निकालने का कार्यक्रम दिया था। इसी के तहत नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने मध्य प्रदेश के मालवा अंचल में यात्रा का आयोजन किया। सिंधिया की यात्रा 17 से 19 अगस्त तक हुई।
यात्रा के समापन अवसर पर 19 अगस्त को इंदौर में सिंधिया के ‘शो’ में एक घोड़ा शामिल किया गया। सफेद रंग के इस घोड़े को एक स्थानीय बीजेपी नेता एवं उसके समर्थकों ने बीजेपी के रंग में पोतकर कमल को उकेरते हुए बीजेपी के झंडे की शक्ल दे दी थी।