मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के बड़े दावेदारों में शुमार राज्य की सरकार के प्रवक्ता और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘धीरे से जोर का झटका’ दिया है। सीएम शिवराज सिंह ने रविवार सुबह घोषणा की कि उनकी सरकार भोपाल और इंदौर में तत्काल प्रभाव से पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लागू करेगी।
नरोत्तम मिश्रा के इनकार के बाद शिवराज ने पुलिस कमिश्नर सिस्टम क्यों लागू किया?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 21 Nov, 2021

मध्य प्रदेश में क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री के बीच क्या सबकुछ ठीक नहीं और क्या सामंजस्य की कमी है? शिवराज सिंह ने पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू क्यों किया?
चौंकाने वाली बात यह है कि मध्य प्रदेश के गृहमंत्री मिश्रा ने पिछले दिनों राज्य के बड़े शहरों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू किये जाने संबंधी सवाल को यह कहते हुए खारिज किया था कि -‘उनके विभाग को प्रदेश के कुछ शहरों में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू करने संबंधी किसी भी तरह का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। कोई भी फाइल इस बारे में गृह विभाग के पास लंबित नही है।’ गृहमंत्री मिश्रा ने राज्य की क़ानून-व्यवस्था की स्थिति चाक-चौबंद होने की बात कहते हुए संकेतों में साफ़ कर दिया था, ‘प्रदेश में पुलिस कमिश्नर सिस्टम की ज़रूरत वे महसूस नहीं कर रहे हैं।’